Last Updated: Friday, October 26, 2012, 22:06
लंदन : हाल ही में सार्वजनिक हुईं युद्धोपरांत डायरियों के अनुसार, ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-5 रिमोट नियंत्रित होमिंग कबूतर तैयार कर रही थी। इनका विकास संभवत: बम गिराने के लिए किया जा रहा था।
एमआई 5 के तत्कालीन उपमहानिदेशक गे लिडल की युद्धोपरांत डायरियों के मुताबिक, संयुक्त खुफिया आयोग ने सेना के कबूतर विशेषज्ञ कैप्टन जेम्स कैगर की प्रस्तुति सुनी थी।
‘द इंडिपेंडेंट’ अखबार में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, कैगर ने खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों को सूचित किया था कि होमिंग कबूतरों के गुण का लाभ उठाकर हम उन्हें एक विशेष रेडियो तरंग के पीछे खींच सकते हैं ।
होमिंग कबूतरों में एक विशेष गुण होता है कि वे हजारों किलोमीटर की दूरी से भी अपने घर का सही रास्ता खोज सकते हैं। यह डायरियां कीव के राष्ट्रीय अभिलेखागार में जारी की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 22:06