तोते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

तोते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

तोते ने जान देकर बचाई मालिक की जानलंदन : एक पालतू तोते ने घर में आग लगने पर अपने किशोर स्वामी की जान बचा ली।

साउथ वेल्स के लानेली स्थित मकान के शयनकक्ष में जब आग लगी तो उसका मालिक बेन रीज बाथरूम में था। तोता अपनी जान की परवाह किए बिना उड़ कर बाथरूम गया और आवाजें निकाल निकाल कर अपने मालिक को उसने सतर्क कर दिया।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की खबर में कहा गया है कि तोते के सतर्क करने पर बेन किसी तरह बच कर बाहर आया और मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन तोता बाहर न आ सका और जलने से उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 18:05

comments powered by Disqus