Last Updated: Monday, August 22, 2011, 05:13
त्रिपोली : मुअम्मर कज्जाफी के वफादार सैनिकों को शिकस्त देते हुए लीबियायी विद्रोही राजधानी त्रिपोली में प्रवेश कर गए जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक संवाददाता ने बताया कि लोग उनके काफिले के साथ-साथ चल रहे थे और सड़कों पर संगीत बज रहा था.
विद्रोहियों ने सैन्य बैरकों पर कब्जा करने के बाद एक जेल से सभी कैदियों को मुक्त कर दिया. विद्रोहियों ने 100 गाड़ियों के काफिले के साथ त्रिपोली में प्रवेश किया। लोगों ने खुशी में हवा में गोलियां चला कर उनका स्वागत किया. इससे पहले विद्रोहियों ने दावा किया था कि वे कुछ ही घंटों में त्रिपोली पहुंच जाएंगे.
दूसरी ओर लीबिया के नेता मुअम्मर कज्जाफी ने टीवी पर जारी एक ऑडियो संदेश में समर्पण करने से इंकार करते हुए त्रिपोली के लिए हुई लड़ाई में खुद के विजेता के रूप में उभरने का दावा किया. कज्जाफी ने कहा था ‘हम त्रिपोली को उनके (विद्रोहियों) और उनके एजेंटों के हाथों में नहीं जाने देंगे. मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं.’ उन्होंने कहा था, ‘हम समर्पण नहीं करेंगे और ईश्वर की कृपा से युद्ध में विजयी होंगे.’ कज्जाफी के त्रिपोली से भागने की खबरें भी हैं.
First Published: Monday, August 22, 2011, 10:43