Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 18:32
बैंकाक : थाइलैंड के उग्रवाद प्रभावित दक्षिणी शहर याला में अब तक के सबसे घातक श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए और तकरीबन 500 अन्य घायल हो गए हैं। बैंकाक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी शहर याला में कल तीन विस्फोटों में नौ लोग मारे गए और 100 अन्य घायल हो गए।
सोंगखाला के हाट याइ जिले में कल एक अन्य विस्फोट के चलते ली गार्डन प्लाजा होटल एवं शापिंग माल में आग लगने से पांच लोग मारे गए और 350 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। हाट याइ के मेयर प्राइ पत्तानो ने घटनास्थल का मुआइना करने के बाद कहा कि यह आतंकी घटना थी। इससे पहले उन्होंने आतंकी वारदात की आशंका से इनकार किया था।
याला के मुआंग जिले में कल दोपहर दो बम विस्फोट से कारोबारी इलाका थर्रा उठा। 60-70 किलोग्राम विस्फोटक 15 किलोग्राम के दो गैस सिलेंडर में एक ट्रक में रखा हुआ था।
घटना स्थल से क्षतिग्रस्त गैस सिलिंडर, इलेक्ट्रोनिक सर्किट आदि बरामद किए गए। जैसे ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा एक और बम धमाका हुआ। एक टोयोटा वाहन में बम रखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 00:02