Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 15:34
बैंकाक : सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बैंकाक में आंसू गैस के गोले दागे। पिछले वर्ष थाईलैंड की प्रधानमंत्री यांगलुक शिनवात्रा के पद संभालने के बाद पहली बार बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी रैली के लिए इकट्ठा हो रहे थे।
यांगलुक ने 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सड़क पर उतारा और रैली से पहले इस हफ्ते विशेष सुरक्षा कानून लागू किया। रैली में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना थी।
प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करने का आरोप लगाया और संभावित हिंसा के प्रति चेतावनी दी।
प्रदर्शन का आयोजन ‘पिटाक सियाम’ समूह ने किया है जिसे ‘थाईलैंड के रक्षक’ नाम से भी जाना जाता है। सेना द्वारा 2006 में यांगलुक के भाई थाकसिन शिनवात्रा को अपदस्थ किए जाने के बाद से यह समूह राजनीतिक मतभेदों के प्रति सचेत करता है।
शनिवार की रैली संसद भवन के नजदीक स्थित बैंकाक रॉयल प्लाजा में होने वाली थी, जिसका उपयोग प्रदर्शनकारी पहले से करते रहे हैं।
पुलिस प्रदर्शनकारियों को इस जगह पर प्रदर्शन करने की इजाजत देती थी और इसकी ओर जाने वाली दो सड़कें खुली थीं। लेकिन वहां तक लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने एक सड़क पर बैरियर लगा दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 15:34