Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 18:57
बैंकॉक : थाईलैंड में मंगलवार सुबह एक पर्यटक बस के हादसे का शिकार हो जाने से 10 लोग मारे गए जबकि 17 यात्री घायल हो गए। बस में स्थानीय एवं विदेशी नागरिक सवार थे। बस कोह फनगान द्वीप की ओर जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में दो भारतीय शामिल हैं।
समाचार पत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ के मुताबिक मौके पर ही मारे गए सभी 10 लोग पुरुष हैं। इनमें बस चालक के अलावा पांच महिला थाई यात्री और तीन थाई पुरुष यात्री हैं।
पुलिस दुर्घटना के कारण का पता कर रही है। कुछ स्थानीय खबरों में कहा गया है कि बस का एक अगला टायर फट गया था जिस कारण यह हादसा हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:57