थाईलैंड: सड़क हादसे में 282 की मौत - Zee News हिंदी

थाईलैंड: सड़क हादसे में 282 की मौत

 

बैंकॉक : थाईलैंड के नव वर्ष सोंगक्रान त्योहार के पहले छह दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 282 लोग मारे गए हैं और 3,059 घायल हो गए हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के ज्यादातर लोग होली की तरह ही मनाए जाने वाले सोंगक्रान (पानी का त्योहार) के अवसर पर अपने गांव या पैतृक प्रांत जाते हैं।

 

इस अवसर पर लोग आने-जाने वालों पर ठंडा पानी फेंकते हैं और उनपर टैल्कम पउडर उड़ेलते हैं। इस त्योहार के दौरान शराब का सेवन भी अचानक बहुत बढ़ जाता है।

 

‘डिजास्टर प्रिवेंसन एण्ड मिटिगेशन डिपार्टमेंट’ ने बताया कि सोंगक्रान त्योहार के अवसर पर हुई ‘सात दिन की छुट्टियों’ के छह दिन में 2,872 दुर्घटनाओं में 282 लोग मारे गए हैं। उसने बताया कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना और तेज गति से गाड़ी चलाना हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 19:55

comments powered by Disqus