थार्इलैंड में सामूहिक मालिश ने बनाया रिकार्ड

थार्इलैंड में सामूहिक मालिश ने बनाया रिकार्ड

थार्इलैंड में सामूहिक मालिश ने बनाया रिकार्डबैंकाक : तेल मालिश अब सिर्फ थकान से राहत का जरिया नहीं रहा, इससे दुनिया की रिकार्ड पुस्तिकाओं में जगह भी बनाई जा सकती है। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक साथ 1282 लोगों ने मालिश करवाकर सबसे अधिक लोगों के एक साथ मालिश कराने का रिकार्ड अपने नाम किया।

मार्च 2010 में आस्ट्रेलिया के डेल्सफोर्ड में 526 लोगों ने एक साथ मालिश करवाकर जो रिकार्ड बनाया था उसे थाईलैंड के 1282 लोगों ने तोड़ा और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई।

दरअसल थाई सरकार चाहती है कि लोग इस देश को सिर्फ सेक्स उद्योग के केन्द्र के रूप में ही न पहचानें बल्कि इसके पर्यटन स्थलों की ओर भी आकर्षित हों। हाल ही में प्रलंयकारी बाढ़, राजनीतिक हिंसा और बढ़ते अपराधों ने थाईलैंड के प्रति पर्यटकों को आशंकित कर दिया है।

समारोह के आयोजक सुपर्ण रंगचारोंकित ने कहा, ‘हमने करीब 800 जोड़ों के आने का अनुमान लगाया था, अंतत: इतने ही लोग पहुंच पाए, लेकिन हमें विश्वास है कि हमने पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है।’ मालिश निरीक्षक दुआंगव्रत इंसी ने कहा, ‘थाइलैंड चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी है। थाई मालिश से आप बिना दवा के बहुत सी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 19:04

comments powered by Disqus