Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 09:54

लंदन : ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर के सात परिधानों की सोमवार को लंदन में हुई नीलामी से 73,000 पाउंड की राशि मिली है। इन परिधानों में वह कपड़ा भी शामिल है जो उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी नेता के तौर पर पुष्टि होने के बाद उस दिन पहना था।
क्रिस्टी की नीलामी में थैचर के फरवरी 1975 में पहने गये हरे रंग के उनी परिधान को 25,000 पाउंड की राशि मिली है। इस परिधान को एक गुमनाम व्यक्ति ने खरीदा है।
दक्षिण कोरिया के एक खरीददार ने शेष छह परिधानों को 48,125 पाउंड में खरीदा है। यह पहली बार हुआ है कि थैचर के परिधानों की सार्वजनिक तौर पर नीलामी की गयी है। पिछले साल थचर के मशहूर हैंड बैग की 25 हजार पाउन्ड में नीलामी की गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 09:05