Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 09:15
डरबन : दक्षिण अफ्रीका में एक लड़की को लेकर हुए विवाद में भारतीय मूल के एक 16 वर्षीय स्कूली छात्र की हत्या कर दी गयी और उसके भाई को घायल कर दिया गया। भारतीय बहुल चैट्सवर्थ उपनगरीय इलाके की एक गली में हुए एक सामूहिक हमले में दर्शन मोडले (16) की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी जबकि उसके बड़े भाई रेवरशीन (18) को घायल कर दिया गया। हमलावरों ने दोनों को चाकू मारा, उनकी पिटाई की और दोनों को मरा समझकर गली में छोड़कर भाग गए।
घायल रेवरशीन अस्पताल में भर्ती है। दर्शन पर दूसरी पर हमला किया गया था। इससे पहले भी स्कूल में एक सहपाठी ने उसे चाकू मारा था। पीड़ित के पिता जैस मोडले ने कहा कि उन्हें लगता है कि विवाद तब शरू हुआ जब दर्शन के स्कूल के एक लड़के ने उसे अपनी बहन के साथ बात करते देखा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 09:15