Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 17:55
जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में दो श्वेत लोगों ने भारतीय मूल के एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला। ये लोग उसकी दाढ़ी को लेकर नस्ली बातें कर रहे थे। घटना में मारा गया 33 वर्षीय मोहम्मद फैयाज काजी वेंटर्सडोर्प का निवासी था। उसने पारंपरिक मुस्लिम कपड़े पहन रखे थे और उसकी दाढ़ी भी थी।
काजी के दोस्त अंसार महमूद ने बताया, ‘जब हम इफ्तार के लिए कुछ खरीदने के लिए दुकान में थे उसी समय वे (हमलावर) हमें ‘बिन लादेन’ और ‘कुली’ कहकर पुकार रहे थे।’ जब काजी और महमूद ने विरोध किया तो उनके बीच लड़ाई हो गई। महमूद के चेहरे तथा काजी के सिर पर वार किया गया। काजी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन मस्तिष्क में चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 17:55