द. एशिया के लिए खतरा है लश्कर : अमेरिका

द. एशिया के लिए खतरा है लश्कर : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा दक्षिण एशिया के स्थायित्व के लिए खतरा है। आतंकवाद निरोधी विभाग के इस शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान से भी अपील की है कि मुंबई हमलों के लिये जिम्मेदार इस संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

आतंकवाद निरोध विभाग के संयोजक डैनियल बेंजामिन ने संवाददाताओं को बताया, ‘लश्कर-ए-तैयबा की ताकत में मुझे बिल्कुल कमी नहीं दिखी है। यह हमारे लिए अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। मैंने इस संगठन से दक्षिण एशिया के स्थायित्व के लिए पनपे खतरे के बारे में कई मौकों पर आवाज उठाई है।’ एक सवाल के जवाब में बेंजामिन ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ और कार्रवाई करने को कहा है। मुंबई हमलों की सुनवाई में हम और अधिक प्रगति देखना चाहते हैं।’

आंतकवाद 2011 पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बेंजामिन ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा बिना किसी शक के एक चिंता का कारण बना हुआ है। रिपोर्ट में लश्कर-ए-तैयबा को ऐसा संगठन बताया गया है जो भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रगति को पटरी से उतारने का काम करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर में छिटपुट हिंसा और पाकिस्तानी जमीन से नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ अभी भी भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 16:18

comments powered by Disqus