Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 13:29
सोल : दक्षिण कोरिया ने हाल में उत्तर कोरिया के साथ बीजिंग में हाल में गुप्त मुलाकात की जिस दौरान दोनों मुल्कों ने तनावपूर्ण आपसी रिश्तों में सुधार के तौर तरीकों पर विचार विमर्श किया।
क्योदो संवाद समिति ने दक्षिण कोरियाई संवाद समिति योनहप के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ यिम ताए ही और उत्तर कोरिया के बीजिंग स्थित राजनयिकों के बीच यह बैठक हुई।
एक अज्ञात सूत्र ने बताया, यिम और उनके साथ एक व्यक्ति की उत्तर कोरियाई दूतावास के दो राजनयिकों के साथ यहां दो से चार फरवरी के बीच बातचीत हुई।
सूत्र ने बताया, मैंने यिम को उत्तर कोरियाई राजनयिकों को यह कहते हुए सुना कि अगर प्योंगयांग काएसोंग औद्योगिक परिसर और माउंट कुमगांग रिसार्ट के मुद्देपर अधिक लचीला रूख दिखाता है तो चर्चा के लिये अधिक मार्ग प्रशस्त होगा। बताया जाता है कि यिम के साथ उत्तर कोरिया का एक विशेषज्ञ था जो दुभाषिया भी था। उसका उपनाम यू बताया गया है।
इससे पहले 2009 में यिम ने सिंगापुर में उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ तब सम्पर्क किया था जब वे श्रम मंत्री थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 18:59