द.कोरिया-यूएस ने शुरू किया सैन्य अभ्‍यास - Zee News हिंदी

द.कोरिया-यूएस ने शुरू किया सैन्य अभ्‍यास

 

सोल : उत्तर कोरिया की ओर से बदले की संभावित कार्रवाई करने की धमकियां दिए जाने के बावजूद दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज एक बड़ा सैन्य अभ्‍यास शुरू किया। ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण सालाना सैन्य अभ्‍यास शुरू हो गया है। लेकिन प्रवक्ता ने इसका ब्यौरा नहीं दिया।

 

यह अभ्‍यास नौ मार्च तक चलेगा। इसके बाद देश में एक मार्च से 30 अप्रैल तक संयुक्त हवाई, जमीनी, नौसैनिक फील्ड प्रशिक्षण अभ्‍यास ‘फोल ईगल’ होगा। उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग (नेशनल डिफेंस कमीशन) ने इस सैन्य अभ्‍यास की आलोचना करते हुए इसे ‘युद्ध की मौन घोषणा’ करार दिया है। देश के इस शीर्ष सत्तारूढ़ निकाय ने शनिवार को कहा कि हमारी सेना और जनता देश के गद्दारों के प्रयास नाकाम कर देगी।

 

दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28,500 सैनिक हैं। उत्तर कोरिया दक्षिण कोरियाई बलों के इस सालाना अभ्‍यास की ‘हमले के लिए पूर्वाभ्‍यास कह कर आलोचना करता है। सोल और वाशिंगटन का कहना है कि यह अभ्‍यास रक्षात्मक प्रकृति का है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 14:29

comments powered by Disqus