द. कोरिया-यूएस वायुसेना का युद्धाभ्यास - Zee News हिंदी

द. कोरिया-यूएस वायुसेना का युद्धाभ्यास

 

सोल : दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज मिलकर व्यापक हवाई युद्धाभ्यास शुरू किया ताकि सीमापार तनाव के बीच उत्तर कोरिया को उकसाने वाली गतिविधियों से रोका जा सके। यह वाषिर्क युद्धाभ्यास 18 मई तक चलेगा और इसमें लड़ाकू जेट विमानों, केसी 135 और अवाक्स निगरानी विमानों सहित कुल 60 विमानों को शामिल किया गया है।

 

दक्षिण कोरिया की वायु सेना के एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक ‘‘मैक्स थंडर’’ नामक इस वाषिर्क अभ्यास के दौरान मित्र देशों की सेनाएं युद्ध की स्थिति में अपनी तैयारी और ताकत का प्रदर्शन करेंगी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के पायलट को दुश्मन के उकसावे के मूल ठिकाने पर सटीक हमला करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

इस तरह के अभ्यास की शुरूआत 2008 में की गई थी, लेकिन इस बार इसका आकार सबसे बड़ा है। उत्तर कोरिया आदतन इस तरह के युद्धाभ्यास का जुबानी विरोध करता है, लेकिन अन्य किसी तरीके से इसका जवाब नहीं देता। इधर अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि उनकी प्रकृति रक्षात्मक है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 14:32

comments powered by Disqus