द. चीन सागर मामले में चीन ने दी भारत को चेतावनी

द. चीन सागर मामले में चीन ने दी भारत को चेतावनी

द. चीन सागर मामले में चीन ने दी भारत को चेतावनीबीजिंग : चीन ने विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में तेल उत्खनन के किसी भी ‘मनमाने’ प्रयास के खिलाफ आज यह कहते हुए भारत को चेतावनी दी कि वह विवादित क्षेत्र से बाहर के देश के हस्तक्षेप के खिलाफ है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने आज कहा, चीन की सरकार दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र में किसी भी मनमाने तेल एवं गैस उत्खनन का विरोध करती है और उम्मीद करती है कि संबंधित देश चीन की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों के साथ ही क्षेत्र के भीतर के देशों द्वारा द्विपक्षीय वार्ताओं के जरिए विवादों को हल करने के प्रयासों का सम्मान करेंगे। लेई नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें जोशी ने कहा था कि भारतीय नौसेना देश के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए दक्षिण चीन सागर के लिए पोतों की तैनाती करने को तैयार है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि जोशी के बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मेनन ने कल अपनी तीन दिवसीय चीन यात्रा पूरी करते हुए कहा कि चीनी पक्ष ने बातचीत के दौरान उनके समक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 23:00

comments powered by Disqus