Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 08:47
बीजिंग : चीन ने आसियान देशों को दक्षिण चीन सागर पर विवाद को तूल देने से परहेज करने की चेतावनी दी और क्षेत्रीय मंच पर इसपर चर्चा करने का विरोध किया।
कंबोडिया में आसियान शिखर सम्मेलन में इस संवेदनशील मुद्दे पर साझा रूख बनाने पर चर्चा पर चीन ने कहा कि यह विवाद सीधे संबंधित पक्षों के बीच हल किया जाना चाहिए।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियु वेइमिन ने पत्रकारों से कहा, दक्षिण चीन सागर चीन और आसियान के बीच कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन चीन और कुछ आसियान देशों के साथ है। लियु ने कहा कि चीन नहीं चाहता है कि जब चीन, अमेरिका, जापान और अन्य देशों के सहयोगी गुरूवार को नोम पेन्ह में आसियान क्षेत्रीय फोरम में मिलें तो यह मुद्दा उठे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 08:47