‘द डार्क नाइट राइजेज’ की जान हैं हैथवे : ओबामा

‘द डार्क नाइट राइजेज’ की जान हैं हैथवे : ओबामा

‘द डार्क नाइट राइजेज’ की जान हैं हैथवे : ओबामालंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एनी हैथवे के प्रशंसक बन गए हैं। ओबामा का मानना है कि फिल्म ‘द डार्क नाइट राइजेज’ में एनी हैथवे फिल्म की जान थीं।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार, ओबामा ने निर्माता हार्वी विंस्टिन के घर पर आयोजित एक समारोह में फिल्म के विषय में यह टिप्पणी की।

यह समारोह एक अभियान के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए आयोजित किया गया था ।

उन्होंने कहा, मुझे ‘बैटमैन’ देखने का मौका मिला और इस फिल्म में हैथवे फिल्म की जान थीं। हालांकि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।

इस समारोह में जेनी वुडवर्ड, आरोन सोर्न और विंस्टिन के साथ हैथवे भी मौजूद थीं।

इस समारोह में जेरी स्प्रिंगर और अमेरिकन वोग पत्रिका के प्रधान संपादक एना विंटर भी मौजूद थे। समारोह में एक प्लेट खाने की कीमत 35,800 अमेरिकी डॉलर थी। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, August 7, 2012, 16:15

comments powered by Disqus