द.थाईलैंड में धमाके, 11 मरे 110 घायल - Zee News हिंदी

द.थाईलैंड में धमाके, 11 मरे 110 घायल

हाटयाई (थाईलैंड) : संदिग्ध मुस्लिम चरमपंथियों ने आज दक्षिण थाईलैंड के एक व्यवसायिक स्थल पर सिलसिलेवार बम धमाके किए जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 110 लोग घायल हुए। कार बमों के जरिए शनिवार को दुकानदारों को दोपहर भोजन के समय से कुछ ही देर पहले निशाना बनाया गया।

 

जिला पुलिस प्रमुख कर्नल क्रिटसाडा काउचंदी ने कहा कि थाईलैंड के अशांत दक्षिण प्रांतों के व्यवसायिक गढ़ के रूप में मशहूर व्यस्त याला शहर में वहां खड़े एक ट्रक में विस्फोटक लगाए गये थे और पहला हमला किया गया। करीब 20 मिनट बाद लोग विस्फोट का नजारा देखने एकत्रित ही हुए थे कि दूसरा कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

 

क्षेत्रीय सुरक्षा एजेंसी के उप प्रवक्ता कर्नल प्रमोटे प्रोमीन ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में हुआ यह सबसे बदतर हमला था। संदिग्ध आतंकवादी लोगों की जिंदगियों को निशाना बना रहे हैं। वे आम लोगों को निशाना बनाना चाहते थे इसलिए व्यस्त व्यवसायिक इलाके को चुना।’ आज के विस्फोट उस सड़क पर हुए जहां पहले कई जांच चौकियों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और सुरक्षा के लिहाज से यह मार्ग यातायात के लिए बंद था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 22:14

comments powered by Disqus