Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 08:53
असनसियान : दक्षिण अमेरिका के मध्यवर्ती क्षेत्र में आज सुबह करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से हवा चलने और जबर्दस्त तूफान आने से पराग्वे में पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अर्जेटीना और उरूग्वे में लोगों के बीच अफरातफरी फैल गई।
पराग्वे के राक ओलोंसो उपनगरीय क्षेत्र में तूफान से काफी तबाही हुई और पुलिस के चार कैडेट की छत से गिरने से मौत हो गई। इस घटना में 15 अन्य घायल हो गए।
शहर के मध्य में एक बाजार में पानी की टंकी ध्वस्त होने से 16 वर्षीय लड़के क मौत हो गई।
पुलिस कमांडर हेरीबर्तो मारमोल ने कहा कि राक ओलोंसो का पुनर्निमाण करना होगा। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र के अल्डो सालडिवार ने कहा कि पूरे देश में कम से कम 5000 मकान ध्वस्त हुए हैं। (एजेंसी)
अर्जेटीना के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ शहरों में 80 प्रतिशत घरों में बिजली सेवा ध्वस्त हो गई जबकि उरूग्वे में सड़कों एवं बाजारों में पेड़ टूट की गिर गए।
First Published: Thursday, September 20, 2012, 08:53