Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 19:29

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में मुंबई आतंकी हमलों सहित भारत में कई अन्य बड़े आतंकी हमलों का जिम्मेदार लश्कर ए तैय्यबा दक्षिण एशिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक है।
यूएस पैसिफिक कमांड (पाकोम) के कमांडर एडमिरल सैमुएल लॉकलियर ने कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसदों को बताया, ‘‘ लश्कर ए तैय्यबा अब भी कारनामों को अंजाम देने में दक्षिण एशिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में एक बना हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ संगठन नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार था जिसमें छह अमेरिकी सहित 160 से ज्यादा लोग मारे गए और उसने हाल के वर्षों में दक्षिण एशिया में कई अन्य हमलों को अंजाम या सहायता दी है ।’’ अमेरिकी सेना ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि लश्कर ए तैय्यबा अब भी पाकिस्तान के सबसे शातिरों की भर्ती कर रहा है और कश्मीर पर केंद्रित है।
लॉकलियर ने सीनेटरों को बताया कि इन हमलों के प्रत्यक्ष नतीजों से परे इस बात का अहम खतरा है कि कोई अन्य आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच की ‘‘नाजुक शांति’’ को अस्थिर कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 10:15