दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला से होगी पूछताछ

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला से होगी पूछताछ

सोल : दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक की पत्नी से उनके पति द्वारा एक भूखंड खरीदे जाने में हुई कथित अनियततिताओं के संबंध में पूछताछ की जाएगी। देश की प्रथम महिला किम यून-ओक से यह पूछताछ ऐसे समय हो रही है जब राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश में राष्ट्रपति पद के लिए 19 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे।

राष्ट्रपति ली की सत्तारूढ न्यू फ्रंटियर पार्टी की ओर से दिवंगत सैन्य निदेशक पार्क चुंग-ही की पुत्री पार्क गुयन-हाय मैदान में उतरेंगी। सैन्य निदेशक की हत्या कर दी गयी थी। अभियोजक पहले ही ली के भाई और पुत्र से पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन प्रोटोकाल के अनुसार किम को व्यक्तिगत तौर पर जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं होना होगा और उनसे लिखित पूछताछ की जाएगी। (एजेंसी)


First Published: Monday, November 12, 2012, 18:34

comments powered by Disqus