दक्षिण कोरिया के तटरक्षकों ने चीनी मछुआरे की हत्या की

दक्षिण कोरिया के तटरक्षकों ने चीनी मछुआरे की हत्या की

सोल : पीला सागर में अवैध रूप से मछली पकड़ रहे मछुआरों पर छापे के दौरान दक्षिण कोरिया के तटरक्षकों द्वारा चलाई गई रबड़ की गोली लगने से चीन से एक मछुआरे की मौत हो गई।

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर से मोकपो के अस्पताल में लाए जाने के कई घंटे बाद स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे 44 वर्षीय मछुआरे ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि अवैध तौर पर मछली पकड़े को रोकने की कोशिश में चेतावनी के तौर पर चलाई गई रबड़ की गोली उसके सीने पर लगी होगी। प्रवक्ता ने कहा कि होंग्दो द्वीप के पास करीब 30 चीनी नौकाएं अवैध रूप से मछली पकड़ रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 23:56

comments powered by Disqus