Last Updated: Monday, June 10, 2013, 13:43

बीजिंग : चीन दक्षिण एशिया के साथ प्राचीन दक्षिणी रेशम मार्ग को बहाल करने की संभावना तलाश रहा है। यह मार्ग बांग्लादेश, चीन, भारत और म्यांमा को जोड़ने वाली होगी।
चीन के अधिकारियों ने कहा कि चीन अपनी प्रथम दक्षिण एशिया प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद भारत और दक्षिण एशिया के साथ ‘प्रमुख सेतु’ की भूमिका में आना चाहता है। यूनान प्रांत के विकास अनुसंधान केंद्र के अनुसंधानकर्ता यांग ये के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लिखा है कि चीन ‘दक्षिणी रेशम मार्ग’ के पुनरुद्धार के लिए तैयार है और उसकी योजना इस पर चर्चा करने की है।
चीन के विद्वानों का कहना है कि प्राचीन रेशम मार्ग चीन के चेंगदू से म्यांमार और भारत के रास्ते बांग्लादेश और यहां तक कि पश्चिम एशिया तक था। यांग ने कहा कि चीन, भारत, म्यांमा और बांग्लादेश के संयुक्त प्रयास से यूनान से म्यांमा के रास्ते भारत तक एक राजमार्ग शुरू करने के प्रस्ताव को चार देशों के संबंधित अधिकारियों द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है।
इन चार देशों के विशेषज्ञों ने फरवरी, 2012 में क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस रेशम मार्ग को लेकर पिछले महीने ली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 13:43