दक्षिणी वजीरिस्तान में विस्फोट, 5 की मौत

दक्षिणी वजीरिस्तान में विस्फोट, 5 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र के एक बाजार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक शीर्ष तालिबान कमांडर सहित पांच लोग मारे गए और छह घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि इस हमले में उग्रवादी कमांडर मौलवी अब्बास वजीर को निशाना बनाया गया था। वजीर का विदेशी लड़ाकों के साथ करीबी संबंध था और वह इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान से भी जुड़ा हुआ था।

विस्फोट की प्रकृति के संबंध में भ्रम की स्थिति है। कुछ खबरों का कहना है कि हमले में आईईडी का उपयोग किया गया है, जबकि जिओ न्यूज चैनल का कहना है कि इसमें आत्मघाती हमलावर शामिल था।

रेडियो-पाकिस्तान की खबर के अनुसार विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं और छह घायल हुए। विस्फोट दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली एजेंसी के वाना शहर के सब्जी बाजार में हुआ।

विस्फोट से बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 18:38

comments powered by Disqus