Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 04:18
जुबा : दक्षिणी सूडान की सेना ने कहा कि इसने सीमा पर संघर्ष के दौरान सूडानी सशस्त्र बलों के 27 सैनिकों को मार डाला ।
दक्षिण सूडान की सेना के प्रवक्ता कर्नल फिलिप अगुएर ने बताया कि लड़ाई दक्षिणी सूडान के यूनिटी राज्य की राधानी बेनितू जाने वाली सड़क के किनारे होफ्रा में हुई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दक्षिणी सूडान के तीन सैनिक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। दक्षिण सूडान के बलों ने मशीन गनों से भरे सूडान के तीन ट्रकों को पकड़ लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 09:49