दक्षेस सम्मेलन के लिए मालदीव पहुंचे पीएम - Zee News हिंदी

दक्षेस सम्मेलन के लिए मालदीव पहुंचे पीएम




माले :  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर बुद्धवार को माले पहुंचे। इस दौरान वह दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ मुलाकात करेंगे।
गान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सिंह और उनकी पत्नी की मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और उनकी पत्नी ने आगवानी की और उनका स्वागत किया।

 

सिंह ने मालदीव के सशस्त्र बलों के सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। बाद में वह विशेष स्पीड नौका से उस होटल की ओर रवाना हो गए जहां उन्हें दो दिवसीय दक्षेस सम्मेलन के दौरान ठहरना है। यह सम्मेलन गुरूवार को आदू द्वीप में शुरू होगा।

 

सिंह मालदीव के प्रधानमंत्री मोहम्मद नाशीद से शनिवार को मुलाकात करने के लिए राजधानी माले के लिए रवाना हो जाएंगे। उनकी गिलानी से मुलाकात गुरूवार को होनी है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इस दौरान होने वाली बातचीत में व्यापार के मामले में भारत को तरजीही राष्ट्र का दर्जा (एमएफएन) मुद्दा उठ सकता है। इस मुद्दे पर इसके बाद कुछ साफ तस्वीर सामने आ सकते है।

 

उम्मीद यह भी है कि सिंह और गिलानी भारत एवं पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। उनके बीच पिछली मुलाकात उस समय हुई थी जब प्रधानमंत्री ने गिलानी को मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले विश्व कप सेमीफाइनल का मैच देखने का निमंत्रण दिया था और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया था। दोनों के बीच पिछली बार औपचारिक वार्ता वर्ष 2010 में भूटान में दक्षेस सम्मेलन के दौरान हुई थी।

 

दोनों देशों के विदेश सचिव पहले से ही मालदीव में है। दोनों देशों के विदेश सचिवों ने बुद्धवार को द्विपक्षीय मुद्दों और प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली बैठक के विषयों पर चर्चा की। विदेश सचिव रंजन मथाई और पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर ने बातचीत की प्रक्रिया पर संतुष्टि के साथ ही इसपर सहमति जताई कि ‘स्थिर, सामान्य और अपेक्षित’ संबंध दोनों देशों और क्षेत्र के हित में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 19:37

comments powered by Disqus