Last Updated: Friday, February 8, 2013, 22:09
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम अब इस महीने भारत की यात्रा पर नहीं जाएंगे क्योंकि नई दिल्ली में होने वाला दक्षेस व्यापार सम्मेलन रद्द हो गया है।
फहीम के एक सहयोगी ने कहा कि वाणिज्य मंत्री की भारत यात्रा को प्रधानमंत्री द्वारा मंजूरी दी गई थी और इस यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई थीं।
उन्होंने कहा कि मंत्री को दक्षेस व्यापार सम्मेलन में भाग लेना था लेकिन यह सम्मेलन रद्द हो गया है।
सहयोगी ने स्पष्ट किया कि इस फैसले का द्विपक्षीय संबंधों में हाल में आए तनाव से किसी तरह से कोई संबंध नहीं है।
फहीम को 21 से 24 फरवरी तक नई दिल्ली में प्रस्तावित दक्षेस सम्मेलन में भाग लेना था। उन्हें इस सम्मेलन के लिए भारतीय समकक्ष आनंद शर्मा द्वारा आमंत्रित किया गया था।
इस क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर, फहीम के शर्मा के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद थी।
पिछले महीने, नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम के उल्लंघनों को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच फहीम ने आगरा में एक साझेदारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर आने का कार्यक्रम रद्द किया था।
फहीम ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने भारत की यात्रा पर नहीं जाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि व्यापार सम्मेलन और मौलवी ताहिर उल कादरी के साथ सरकारी दल की वार्ता की तारीखें टकरा रही हैं।
हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि फहीम के फैसले का भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव से संबंध है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 22:07