Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 00:50

तेहरान : ईरान के वरिष्ठ नेता आयतुल्ला अली खामेनी ने दबाव में आ कर अमेरिका के साथ किसी भी प्रकार की सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया। आयतुल्ला ने इस्लामिक रिपब्लिक पर नई तरह की बंदिशों की अमेरिकी घोषणा के बाद ईरान का यह रुख सामने आया है।
गुरुवार को अधिकारियों और सैनिक अधिकारियों के सामने खामेनी ने भाषण देते हुए कहा कि मध्य पूर्व में अमेरिकी नीति ध्वस्त हो चुकी है और अब अमेरिकियों को खेलने के लिए नए कार्ड की जरूरत है। वह कार्ड है ईरान को समझौतों में घसीटना।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोए बीडन ने पिछले सप्ताह कहा था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर तेहरान के साथ सीधे द्विपक्षीय बातचीत के लिए वाशिंगटन तैयार है। अमेरिका को संबोधित करते हुए खामेनी ने कहा कि आप ईरान के खिलाफ हथियार तान कर कहते हैं कि समझौता करो नहीं तो हम दाग देंगे। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि समझौता और दबाव एक साथ नहीं चल सकते और हमारा देश इस सब तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं है। अमेरिकी कोष विभाग ने बुधवार को ईरान को तेल से संबंधित लेन-देन पर प्रतिबंध व अन्य उपायों की घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 21:50