Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 14:54
दमिश्क: सीरिया के मध्य दमिश्क में आज संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मिशन द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक होटल के नजदीक एक बम विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोग घायल हो गये।
सीरियाई सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि एक तरल ईंधन ले जा रहे ट्रक में रखे गये एक बम के कारण यह विस्फोट हुआ।
टीवी ने बताया है कि इस विस्फोट के कारण शहर में जोर का धमाका हुआ और एक विरोधी संगठन द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि धमाके की वजह से आसमान धुंए से भर उठा। इस धटना पर प्रतिक्रिया के लिए तत्काल संयुक्त राष्ट्र मिशन से संपर्क नहीं हो सका। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 14:54