दमिश्क में विद्रोहियों ने दी असद की सत्ता को चुनौती

दमिश्क में विद्रोहियों ने दी असद की सत्ता को चुनौती

दमिश्क में विद्रोहियों ने दी असद की सत्ता को चुनौतीदमिश्क : बंदूकधारियों ने सड़क किनारे लगातार कई बम विस्फोट किए और मध्य दमिश्क में पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई। हालांकि इन सबमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन विद्रोहियों ने इसके माध्यम से राष्ट्रपति बशर अल-असद के गढ़ में घुसकर कड़ी सुरक्षा को धता बताने की अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।

दमिश्क पर पूर्ण नियंत्रण होने के सरकार के दावे को गलत साबित करने के विद्रोही अक्सर दमिश्क में छापामार युद्ध का सहारा लेते हैं। उनकी यह ताकत दिखाती है कि वे दमिश्क में असद की खुफिया एजेंसियों से बच कर अंदर आ सकते हैं और अपना काम करके वापस भाग भी सकते हैं।

इन सबके अलावा अपनी सेना के शीर्ष अधिकारियों का विरोध झेल रही असद सरकार अभी भी विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सेना फिलहाल अलेप्पो को विद्रोहियों के नियंत्रण से मुक्त करा कर सरकार के नियंत्रण में करना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 08:57

comments powered by Disqus