दमिश्क में विस्फोट, 10 की मौत

दमिश्क में विस्फोट, 10 की मौत

अम्मान : दमिश्क में रविवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट सीरिया के संकट पर राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ वार्ता के लिए सीरियाई राजधानी में संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत की यात्रा के दौरान हुआ।

घटनास्थल से एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोटकों से भरी टैक्सी में बाब तौमा पड़ोस के मुख्य थाने से करीब 50 मीटर की दूरी पर विस्फोट हुआ।

उन्होंने और एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 17 लोग घायल हुए हैं। दोनों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें प्रेस में बयान देने की अनुमति नहीं दी गई है।

बॉब तौमा दुकानदारों के लिए लोकप्रिय आकषर्ण का केंद्र है। वहां सीरिया के अल्पसंख्यक समुदाय के ज्यादातर सदस्य रहते हैं। ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि 10 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पीड़ित और घायल लोग आम नागरिक थे या पुलिसकर्मी थे।

घटनास्थल पर मौजूद एक संवाददाता ने बताया कि वह घटनास्थल पर मौजूद था और उसने सड़क और पटरी पर रक्त के धब्बे देखे। उसने कहा कि इलाके में कई दुकानों की खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे और कम से कम चार कारें पूरी तरह जल गई थीं। (एजेंसी)


First Published: Sunday, October 21, 2012, 20:49

comments powered by Disqus