Last Updated: Monday, November 5, 2012, 19:44
बीजिंग : चीन ने तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के जापान दौरे को लेकर सोमवार को आपत्ति जताई। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चीन दलाई लामा की अलगाववादी गतिविधियों को किसी भी देश या व्यक्ति की ओर से समर्थन दिए जाने का विरोध करता है।
दलाई लामा रविवार से जापान के 10 दिवसीय दौरे पर हैं। ली ने कहा, ‘दलाई लामा राजनीतिक निर्वासन में हैं, जो लम्बे समय से चीन को धर्म के आधार पर बांटने की गतिविधियों में संलग्न हैं।’
उन्होंने कहा कि दलाई लामा की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का उद्देश्य चीन विरोधी अलगाववादी अंतर्राष्ट्रीय ताकतों के साथ मिलकर चीन तथा अन्य देशों के सम्बंधों को कमतर बनाना है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने इस सम्बंध में जपानी प्रतिनिधित्व के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 19:44