Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 07:24
वाशिंगटन : अमेरिका ने आज सभी संबंधित लोगों का आह्वान किया कि वे तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा की सुरक्षा करें। दलाई लामा ने आरोप लगाया था कि चीन उनकी हत्या की साजिश रच रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बताया, हम सभी का आह्वान करते हैं उनकी रक्षा की जाए और जिसके लिए वह खड़े हैं उसकी भी हिफाजत की जाए।
उनसे दलाई लामा की ओर से ब्रिटेन के एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार के बारे में पूछा गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 13:04