`दलाई लामा को लेकर बयानों से परहेज करे चीन`

`दलाई लामा को लेकर बयानों से परहेज करे चीन`

वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन से कहा है कि वह दलाई लामा और तिब्बत के अद्वितीय सांस्कृतिक, भाषाई तथा धार्मिक परंपराओं को लेकर निंदात्मक बयानों से परहेज करे। अमेरिका ने साथ ही कहा कि तिब्बतियों को अपनी चिंताओं को स्वतंत्रता से व्यक्त करने की अनुमति होनी चाहिए।

विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने चीन सरकार से दलाई लामा और तिब्बत के अद्वितीय सांस्कृतिक, भाषाई तथा धार्मिक परंपराओं को लेकर निंदात्मक बयानों से बचने के लिए कहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तिब्बत को लेकर हमारी नीति बदली नहीं है। हम चीन सरकार से मांग करते हैं कि तिब्बतियों को अपनी चिंताएं स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण और बिना किसी दमन के डर से व्यक्त करने की अनुमति होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 11:05

comments powered by Disqus