दलाई लामा से बातचीत संभव: चीन - Zee News हिंदी

दलाई लामा से बातचीत संभव: चीन



बीजिंग : दलाई लामा की वापसी की मांग को लेकर तिब्बती क्षेत्र में जारी आत्मदाह के प्रयासों के बीच चीन ने हाल के महीनों में पहली बार संकेत दिये कि अगर आध्यात्मिक गुरू तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग सच में छोड़ देते हैं तो उनके साथ रूकी हुई बातचीत फिर से शुरू हो सकती है।

 

सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने दलाई लामा के तिब्बती स्वतंत्रता की मांग छोड़ने की सूरत में बातचीत की इच्छा जताई। केन्द्र सरकार ने कहा कि इस स्थिति में दलाई लामा के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे।

 

वर्ष 2010 में चीन के अधिकारियों और दलाई लामा के प्रतिनिधियों के बीच पिछली वार्ता नाकाम रहने के बाद यह पहला मौका है जब चीन के आधिकारिक मीडिया की ओर से बातचीत के संकेत मिले हैं।
हालांकि इससे पहले चीन ने दलाई लामा पर तिब्बती क्षेत्रों में बौद्ध भिक्षुओं के बीच खुदकुशी की घटनाओं को उकसाने का आरोप लगाया था।

 

हाल में तीस से अधिक लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया है। दिल्ली में हाल में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन से ठीक पहले एक तिब्बती युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ इस सम्मेलन में शामिल हुए थे। वर्ष 2002 से दोनों पक्षों के बीच नौ दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। दलाई लामा तिब्बत की स्वायत्ता की मांग पर डटे हुए हैं।

 

‘चाइना डेली’ के आज के लेख में कहा गया कि चीन की सरकार ने मार्च 2008 में दंगे के बाद भी उनके निजी प्रतिनिधियों और रिश्तेदारों की यात्रा की व्यवस्था करके दलाई लामा को कई बार सकारात्मक संदेश दिये।
इस लेख का शीषर्क ‘धर्मशाला कैननाट रिप्रजेंट ताइबेतन पीपल’ (धर्मशाला तिब्बती जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता) था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 22:48

comments powered by Disqus