Last Updated: Monday, May 6, 2013, 14:14
पैराडाइस वैली (एरिजोना) : दांतों के दर्द से राहत दिलाने वाली दवा ‘ओराजेल’ के निर्माता डेविड मॉरिस केर्न का 103 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दवा का इस्तेमाल बाद में मुंह के छालों को ठीक करने के लिए भी किया जाने लगा। उनके बेटे एलन केर्न ने बताया कि उनके पिता का निधन शुक्रवार को एरिजोना की पैराडाइस वैली में हुआ।
मैनहट्टन में 1909 में जन्मे केर्न ब्रुकलिन में पले बढ़े थे। ब्रुकलिन कॉलेज ऑफ फार्मेसी से स्नातक करने के बाद वह नॉर्विक और वार्नर ब्रांड दवाओं के विक्रेता के रूप में काम करने लगे। अपने भाई और दो अन्य साझेदारों से एक औषधि विनिर्माण इकाई को खरीदने के बाद उन्होंने रसायन विज्ञान के एक प्रोफेसर की मदद से ‘ओराजेल’ नाम की दवा बनाई। एलन केर्न ने कहा, ‘‘दॉंत दर्द की दवा के रूप में यह सालों तक सबसे अग्रणी उत्पाद रहा।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 14:14