Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 03:08
वाशिंगटन : अमेरिका ने दाउद इब्राहीम के दो साथियों छोटा शकील एवं इब्राहीम ‘टाइगर’ मेनन को मादक पदार्थों का तस्कर घोषित करके इन पर प्रतिबंध लगा दिया।
अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने ‘डी कंपनी’ में शकील एवं मेनन की भूमिका को लेकर इन्हें प्रतिबंधित किया।
वित्त विभाग का कहना है कि 57 साल का शकील दाउद का दाहिना हाथ है और डी कंपनी के लिए आपराधिक और आतंकी संगठनों से साथ गठजोड़ स्थापित करता है।
विभाग ने कहा कि मेनन दाउद का दूसरा विश्वसनीय साथी है और दक्षिण एशिया में डी कंपनी के काम को देखता है तथा 1993 के मुंबई विस्फोटों के लिए वह भारत में वांछित भी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 16:24