Last Updated: Friday, April 19, 2013, 10:29
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीलंदन: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी और गुजरात में 1993 बम धमाके के आरोपी टाइगर हनीफ को बड़ा झटका लगा है। भारत को उसे प्रत्यर्पण नहीं करने की अपील यूके हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इससे उसके भारत में प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है।
51 वर्षीय हनीफ जिसका पूरा नाम मोहम्मद हनीफ उमरजी पटेल है 2010 में ग्रेटर मेनचेस्टर के बोल्टन में किराने की एक दुकान में दिखा था। वह माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से जुड़ा बताया जाता है। हनीफ को फरवरी 2010 में मेट्रोपालिटन पुलिस ने हत्या और विस्फोट की कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
गुजरात के सूरत में 1993 में एक व्यस्त बाजार में हथगोला फेंकने के मामले में हनीफ भारत में वांछित हैं। इस हमले में एक स्कूली छात्रा मारी गई थी। वह एक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर भी हथगोला हमले की साजिश रचने का आरोपी है। हनीफ यह दलील देकर प्रत्यर्पण का विरोध करता रहा है कि भारतीय अधिकारियों के हाथों सौंपे जाने पर उसे यातना दी जायेगी।
First Published: Friday, April 19, 2013, 10:29