Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 21:13
खारतोम : सूडान के दारफुर में सोने की खदान धसकने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई। इस क्षेत्र में जनवरी से ही सोने की खदान को लेकर झड़प चल रही है। सोमवार को हुई इस घटना में कितने लोग लापता हैं इस बारे में कोई सूचना नहीं है।
उत्तरी दारफुर के जेबेल अमीर के स्थानीय आयुक्त हारून अल-हसन ने कहा, ‘घटना में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।’ उन्होंने कहा कि वह मृतकों की सही संख्या नहीं बता सकते, क्योंकि 40 मीटर गहरी सुरंग में कितने लोग फंसे हैं इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 21:13