Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:54

न्यूयॉर्क: एक चैनल के नए कार्यक्रम ‘दि बाइबल’ की नई कड़ी में शैतान का किरदार निभा रहे अदाकार की शक्ल कथित रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने से लोगों में बेहद गुस्सा है।
इस कार्यक्रम में शैतान का किरदार मेधी उजानी निभा रहे हैं और ओबामा से उनकी शक्ल का मिलना एक संयोग हो सकता है।
दोनों लोगों की शक्ल में इस समानता को सबसे पहले प्रकाश में लाने वाले दक्षिणपंथी टीकाकार ग्लेन बेक ने ट्वीट किया कि कोई भी यह सोच सकता है कि चैनल पर रविवार को प्रदर्शित कार्यक्रम ‘दि बाइबल’ में दिखाए गए शैतान की शक्ल हूबहू उस इंसान से मिलती है?
वहीं एक अन्य व्यक्ति के कहा, ‘एक चैनल पर ‘दि बाइबल’ देख रहा हूं और इसमें दिखाए शैतान की शक्ल हूबहू ओबामा से मिलती है।’ इससे पहले ऐसी ही एक घटना ‘एचबीओ’ के कार्यक्रम ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में भी सामने आ चुकी है, जहां जॉर्ज डब्ल्यू बुश से मिलते चेहरे को सूली पर लटका हुआ दिखाया गया था। हालांकि इस ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद इसे हटा लिया गया था।
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:54