Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 15:02

न्यूयार्क : शिकागो में भारतीय अमेरिकी लोगों ने दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रों की अगुवाई में यहां प्रदर्शन किया और दिल्ली में चलती बस में हुई सामूहिक बलात्कार घटना की पीड़िता की याद में मोमबत्ती जुलूस निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने भारत के बलात्कार कानूनों में बदलाव की मांग करते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी लाने के लिए आरोपियों की दोषसिद्धि पर जोर दिया।
शिकागो और नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शुक्रवार को बैठक की और दिल्ली की घटना की निंदा की। छात्रों ने ऐसी नीति की वकालत की जिससे महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी आ सके।
छात्रों ने महिला आरक्षण विधेयक भी संसद में पारित किए जाने की मांग की। उन्होंने पीड़िता को श्रद्धांजलि देते हुए मोमबत्ती जुलूस भी निकाला। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 15:02