Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 09:24

टोरंटो : दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के टोरंटो और ओटावा में रैलियां निकाल कर पीड़िता के लिए जल्दी न्याय की मांग की।
दर्जनों प्रदर्शनकारी मौन धारण किए रैली की शक्ल में कल भारतीय वाणिज्य दूतावास पहुंचे। उन सभी के हाथों में तख्तियां थीं जिनपर लिखा था ‘साहसी लड़की, आपकी आत्मा को शांति मिले’ और ‘हम आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।’ उन्होंने भारत के राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जल्दी न्याय की मांग को लेकर लिखा गया एक पत्र भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शन की सह-आयोजिका कल्पना प्रतीक ने कहा कि वाणिज्य दूतावास के अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि यह पत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक जरूर पहुंचेगा । इसपर 300 से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर हैं।पीड़िता की याद में कनाडा की राजधानी ओटावा में मोमबत्ती मार्च भी निकाला गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 09:24