Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 05:27
सैन फ्रान्सिस्को : गूगल की फ्री सेवा ‘गूगल मैप्स’ अब आपको दुकानों, रेस्तरां, जिम आदि के भीतर की तस्वीर भी दिखाने जा रहा है।
पिछले साल अप्रैल में एक परीक्षण के दौरान ही दुकानों के भीतर ली गई विभिन्न तस्वीरों को श्रृंखलाबद्ध तरीके से दिखाया गया था। गूगल की प्रवक्ता डियेना यिक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी अंदरूनी तस्वीरों को लेकर लोगों का रुझान बढ़ रहा है।
जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका जैसे देशों में कई छोटे दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठानों के भीतर की तस्वीरें लेने के लिए छायाकारों को बुला रहे हैं। इन तस्वीरों को गूगल मैप पर डाला जाएगा। इन तस्वीरों के माध्यम से साइट पर जानकारी जुटाने वाले लोग खुद को इन प्रतिष्ठानों के भीतर महसूस करेंगे।
हालांकि लोगों की गोपनीयता के मसले को लेकर इन तस्वीरों में गूगल ने पास खड़े लोगों के चेहरों को धुंधला कर दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 10:57