Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 15:18
काठमांडो : नेपाल के 72 वर्षीय एक नागरिक को दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति के रूप में गिनीज बुक में शामिल किया गया है। उनकी लंबाई सिर्फ 54.6 सेंटीमीटर है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने चंद्र बहादुर दांगी को सबसे नाटे व्यक्ति के रूप में शामिल किया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की एक टीम ने इस रिकार्ड की पुष्टि की। दांगी का दावा है कि वह 72 साल के हैं। दांगी का वजन 12 किलोग्राम है।
दांगी ने संवाददाताओं से कहा, काफी अच्छा लग रहा है। मैं काफी खुश हूं। मैं पूरी दुनिया में अपने देश को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगा। अब तक यह रिकार्ड फिलीपीन के जनरे बालाविंग के नाम था जिनकी लंबाई 59.9 सेमी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 20:48