दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नौकरी के लिए चुनी गई भारतीय मूल की महिला

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नौकरी के लिए चुनी गई भारतीय मूल की महिला

लंदन : ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला को ‘दुनिया की सबसे अच्छी नौकरियों में से एक’ कही जाने वाली पश्चिम आस्ट्रेलिया टेस्ट मास्टर (खाना चखना) की नौकरी के लिये छह लाख आवेदकों में से चुना गया है।

लिसेस्टर के रूशी मेड में पली बढ़ी आशा पटेल को इस नौकरी के लिये 24 अन्य लोगों के साथ चुना गया है जिसके तहत उन्हें देश भर में सबसे अच्छे बने खाने की तलाश करने और सबसे अच्छे बार और रेस्त्रा की पहचान करना होगा।

इस नौकरी को आस्ट्रेलिया की पर्यटन वेबसाइट ने ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नौकरियों में से एक करार दिया है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 23:27

comments powered by Disqus