Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 13:05

संयुक्त राष्ट्र: ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इजरायल से मिल रही फौजी कार्रवाई की धमकियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि विश्व की कुछ बड़ी शक्तियां उनके देश को धमका रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अहमदीनेजाद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक अधिवेशन में चर्चा के दौरान कहा कि हथियारों की होड़ व परमाणु हथियारों और संहार की व्यापक क्षमता के हथियारों वाली बड़ी शक्तियों द्वारा धमकाया जाना आम बात हैँ
उन्होंने कहा कि असभ्य यहूदियों द्वारा लगातार हमारे महान देश के खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की धमकी देना इस कड़वी सच्चाई का स्पष्ट उदाहरण है।
अहमदीनेजाद की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की चेतावनी के बाद आई हैं। ओबामा ने मंगलवार को कहा था कि ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के कूटनीतिक समाधान का समय निकला जा रहा है और ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए अमेरिका हर सम्भव कदम उठाएगा।
प्रमुख पश्चिमी देशों और इजरायल को लम्बे समय से संदेह है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियारों का विकास करने में जुटा है, लेकिन ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल असैनिक उद्देश्यों के लिए है। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के लिए हमले की धमकी दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:05