दुनिया भर में भारतीयों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

दुनिया भर में भारतीयों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

दुनिया भर में भारतीयों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस बीजिंग/इस्लामाबाद : दुनिया भर में बसे भारतीयों ने 67वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। चीन में नियुक्त भारतीय राजदूत एस जयशंकर ने बीजिंग स्थित दूतावास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बड़ी संख्या में यहां कार्यरत भारतीयों ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया।

जयशंकर ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का राष्ट्र के नाम संबोधन पढ़ा और बाद में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में भी तिरंगा शान से लहराया और भारतीयों तथा भारत के मित्रों ने भारतीय दूतावासों में जाकर आजादी का जश्न मनाया।

चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझू में महावाणिज्य दूत के. नागराज नायडू ने भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति का संबोधन पढ़ा। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पिछले महीने पाकिस्तान आए राघवन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उच्चायोग में राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा।

दूतावास के कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने देशभक्ति के गीत गाए। बच्चों के बीच उपहार भी बांटे गए। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त वाईके सिन्हा ने कोलंबो स्थित दूतावास में राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच बढ़ती आर्थिक एवं वाणिज्यिक साझेदारी को रेखांकित किया और कहा कि द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता होने के बाद 2000 से व्यापार में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है।

बैंकाक में थाइलैंड में भारत के राजदूत अनिल वाधवा ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। यहां स्कूली छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए और अरूणाचल प्रदेश के त्वांग जिले से आए 14 नृतकों के एक दल ने ‘स्नो लायन नृत्य’ पेश किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 19:08

comments powered by Disqus