दुनिया में हैं 21.5 करोड़ से अधिक बाल मजदूर - Zee News हिंदी

दुनिया में हैं 21.5 करोड़ से अधिक बाल मजदूर



वाशिंगटन. अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाल श्रमिकों द्वारा विश्व में सबसे अधिक उत्पाद भारत, बांग्लादेश और फिलिपींस जैसे एशियाई देशों में बनाए जाते हैं.

श्रम मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के 71 देशों में बाल मजदूर ईंट और बॉल से लेकर पोर्नोग्राफी तथा दुर्लभ खनिजों के उत्पादन जैसे कार्यों में लगे हुए हैं.

 

वार्षिक रिपोर्ट ‘बालश्रम का निकृष्ट स्वरूप’ पेश करने के मौके पर श्रममंत्री हिल्दा सोलिस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ईश्वर ने सभी को शक्ति प्रदान की है. प्रत्येक बच्चे को अपने सपने को पूरा करने के लिए अधिकार दिया जाना चाहिए.’’ खतरनाक कामों में लगे बच्चों और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के आंकड़ों पर आधारित इस रिपोर्ट में बालश्रम के निकृष्ट स्वरूप से निपटने के लिए 140 से अधिक देशों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का परीक्षण किया गया है.

 

संगठन का अनुमान है कि विश्व में 21.5 करोड़ से अधिक बाल मजदूर हैं. एक तिहाई देशों ने अभी तक बच्चों के लिए खतरनाक कामों की श्रेणी तैयार नहीं की है. कुछ देशों में इस तरह के कामों के लिए कोई न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं है और खतरनाक कार्यों में बच्चों को लगाने से रोकने और निगरानी कानूनों के प्रवर्तन का अभाव है.

 

इसमें बाल मजदूरों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की भी सूची रिपोर्ट के साथ जारी की गई है. इस सूची में भारत को शीर्ष स्थान दिया गया है. भारत में बाल मजदूर बीड़ी, ईंट, चूड़ी, ताले, माचिस जैसे कम से कम 20 उत्पादों का निर्माण करते हैं. वहीं बंग्लादेश और फिलिपींस में बच्चे केला, नारियल, मक्का और फैशन से जुड़ी वस्तुओं के निर्माण में लगे हुए हैं.  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 12:47

comments powered by Disqus