दुर्लभ धातुओं का भंडारण कर रहा चीन

दुर्लभ धातुओं का भंडारण कर रहा चीन

शंघाई : चीन ने आधुनिक उपकरणों के लिए महत्वपूर्ण दुर्लभ धातुओं का भंडारण शुरू कर दिया है। यह जानकारी एक सरकारी अखबार में दी गई है।

अखबार चाइना सिक्युरिटीज जर्नल के मुताबिक, चीन ने सरकारी खर्चे पर इन धातुओं की खरीदारी और रणनीतिक भंडार बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि अखबार ने यह नहीं बताया है कि इसकी शुरुआत कब हुई। 90 प्रतिशत से अधिक दुलर्भ धातुओं का उत्पादन चीन में किया जाता है और इसका इस्तेमाल आईपॉड से लेकर मिसाइल जैसे आधुनिक उपकरणों में किया जाता है। चीन ने इस धातु के उत्पादन और निर्यात की एक निश्चित सीमा तय की है।

गौरतलब है कि इस धातु के व्यापार से जुड़े प्रमुख देशों ने पिछले महीने विश्व व्यापार संगठन से चीन द्वारा निर्यात की सीमा तय करने से जुड़े मुद्दे को सुलझाने के वास्ते एक समिति बनाने की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 14:02

comments powered by Disqus